नगर पंचायत मझिआंव के सुपरवाइजर अनुज प्रसाद का निधन

बंशीधर न्यूज
मझिआंव : नगर पंचायत मझिआंव में कार्यरत सफाई सुपरवाईजर अनुज प्रसाद की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। लोहरपूर्वा गांव निवासी स्व उमाशंकर राम के 45 वर्षीय पुत्र अनुज प्रसाद की तबीयत लगभग दस दिन पूर्व अचानक बिगड़ गई थी। प्रारंभिक इलाज गढ़वा में कराने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिये रांची रेफर कर दिया था। रांची से घर लौटने के बाद अचानक ब्रेन हेमरेज होने से उनका निधन हो गया।
मृतक अपने पीछे पत्नी और चार नाबालिग पुत्रियों को छोड़ गये हैं। इस दुखद खबर से पूरे नगर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर नगर पंचायत कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। इसके उपरांत कार्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया।
शोक सभा में सिटी मैनेजर राकेश पाठक, प्रधान लिपिक अनुप तिवारी, सफाई प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा, सनेही कुमारी, विकास कुमार सिंह, दीपक माझी, मिलेन्द्र पाठक, वीरेंद्र चौधरी, विश्वनाथ वर्मा, सुजीत कुमार, विश्वजीत चंद्रवंशी, रामाशीष राम सहित नगर पंचायत के कई कर्मी उपस्थित थे।