शिक्षण कार्य के दौरान हेडमास्टर व सहयोगी शिक्षक के बीच हुई जमकर मारपीट, हेडमास्टर के विरुद्ध मामला दर्ज

शिक्षण कार्य के दौरान हेडमास्टर व सहयोगी शिक्षक के बीच हुई जमकर मारपीट, हेडमास्टर के विरुद्ध मामला दर्ज

घटना में सहयोगी शिक्षक का हाथ हुआ फ्रैक्चर मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआ का

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआ में गुरुवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर एवं एक सहयोगी शिक्षक के बीच कुछ बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। शिक्षकों में मारपीट होने के कारण स्कूल में कुछ देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर धनंजय कुमार यादव ने सहयोगी शिक्षक लाल बहादुर के साथ बच्चों के सामने ही मारपीट कर दी।

घटना में घायल हुये शिक्षक को उनके अन्य सहयोगी शिक्षकों ने तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। मारपीट की घटना में घायल शिक्षक का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने थाना में आवेदन देकर प्रभारी हेडमास्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिये गये आवेदन में लाल बहादुर ने लिखा है कि वह विद्यालय में फिजिकल के शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं।

विद्यालय में साइंस के शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने के कारण परीक्षा नजदीक देखते हुये वे बच्चों को स्वेच्छा से साइंस की पढ़ाई करा रहे थे। इसी बीच प्रभारी हेडमास्टर कक्षा में पहुंचे और उन्हें साइंस पढ़ाने से रोकने लगे। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। लाल बहादुर का आरोप है कि उन्होंने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये पढ़ाई जारी रखने की बात कही, लेकिन हेडमास्टर ने गुस्से में आकर उनके साथ हाथापाई कर दी।

उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान हेडमास्टर ने उन्हें गड्ढे में धक्का दे दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं मारपीट की घटना के बाद स्कूली बच्चों में भी भय का माहौल है। घटना के बाद अन्य शिक्षकों ने भी घटना की कड़ी निंदा की है और विभाग के वरीय अधिकारियों से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं उधर इस मामले में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में घायल शिक्षक के द्वारा आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है।