आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम संपन्न

आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम संपन्न

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम के पहलाम का जुलूस आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। नगर पंचायत क्षेत्र के विशुनपुर, श्री बंशीधर नगर, चेचरिया, कधवन, कोइन्दी, नरही, हुलहुला खुर्द, कुशडण्ड, जंगीपुर, सोनबरसा, बरडीहा, बम्बा सहित अन्य गांव में मुहर्रम की छोटी चौकी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम-हुसैन की शहादत को याद किया।

जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने या अली या हुसैन, कर्बला दूर है जाना जरूर है सहित कई नारे लगा रहे थे। जुलूस के दौरान कई जगह पर फातिहाखानी पढ़ा गया। जुलूस में पूर्व विधायक व झामुमो नेता अनंत प्रताप देव, जिप अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो नेता ताहीर अंसारी, झामुमो नेता दीपक प्रताप देव मुख्य रूप शामिल थे। आकर्षक ताजिया के साथ निकाला गया भव्य जुलूस मुहर्रम को लेकर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में विभिन्न गांव से आकर्षक ताजिया के साथ भव्य जुलूस निकाला गया।

जुलूस में इस्लामिक झंडे के साथ-साथ तिरंगा झंडा भी शामिल था। जुलूस विशुनपुर कर्बला के मैदान से निकल कर मुख्य बाजार होते हुये सूर्य मंदिर परिसर में एकत्रित हुआ तथा नगर गढ़ होते हुये सब्जी बाजार के रास्ते बस स्टैंड पहुंचा। इसके बाद लोग अपने अपने ताजिया के साथ कर्बला की ओर रवाना हो गये। जुलूस में शामिल लोग कई जगहों पर लाठी व तलवार आदि से एक से बढ़कर एक करतब दिखाये।

आपसी भाईचारे की डोर से बंधे हुये हैं भवनाथपुर विस के लोग, इसे कभी टूटने नहीं देंगे : अनंत

पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग आपसी भाईचारे की डोर से बंधे हुये हैं। इस डोर को हम हिदू मुस्लिम समुदाय कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे और गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल पेश करने के लिये लोगों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया। जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि कोई भी पर्व त्योहार लोगों के बीच आपसी सौहार्द का संदेश देता है, जिसे लोगों को बखूबी निभाना चाहिये।

 झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि अपने धर्म व इंसानियत की हिफाजत को हजरत इमाम हुसैन ने अपनी व परिवार वालों की शहादत पेश की। उनकी शहादत को याद करने का दिन ही मुहर्रम है। झामुमो के युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि सभी धर्म हमें आपस में मिलजुल कर रहने की सीख देता है। सभी धर्म के लोगों को आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहने से देश की ताकत बढ़ती है। मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद उधर मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी।

एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण करते देखा गया। एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम को शांति तरीके से संपन्न कराने को लेकर ड्रोन कैमरा के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। कई जगह की गई थी शरबत पानी की व्यवस्था मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये जगह-जगह पर स्टॉल लगाकर शरबत पानी की व्यवस्था की गई थी।

मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान, मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर रागिब खान, सरपरस्त शमीम खान, तस्लीम खान, समाजसेवी आमीन खान, झामुमो नेता लालबाबु खान, नरही सदर नसीर अंसारी, फुलटून खान, खुर्शीद खान, इरफान खान, महमूद आलम सीनियर तस्लीम खान, तौकीर आलम, हैदर खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

उधर बरडीहा गांव में सदर मुश्ताक अहमद शेख, मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर राकिब अनवर, सरपरस्त वकील अहमद, फिरोज अहमद, मुखिया उषा देवी, अनुराग सोनी, डॉ रिजवान अहमद, खुर्सीद आलम, अफरोज अहमद, डॉ ताहीर हुसैन, राहत हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।