चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो, गढ़वा में चरण 6 का शुभारंभ

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर बुधवार को चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो चरण 6 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिले भर के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, मास्टर जलसहिया, जलसहिया एवं अन्य प्रतिभागी शामिल हुये।
मौके पर कार्यपालक अभियंता ने सभी को माहवारी स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी और बताया कि गांव, स्कूल और आंगनबाड़ी स्तर पर भस्मक (इंसिनिरेटर) निर्माण कराना अनिवार्य होगा। ताकि स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके। इस दौरान सभी जलसहियाओं को निर्देशित किया गया कि वे ग्राम स्तर पर तय तिथियों के अनुसार जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करें।
प्रतिभागियों को माहवारी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और रेड डॉट चैलेंज भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों से अपील की गई कि वे जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक साझा करें ताकि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।