कुआँ में मिला युवक का शव

बंशीधर न्यूज
रमना : भागोडीह पंचायत के चुंदी गांव में 28 वर्षीय युवक का शव कुआँ में तैरता हुआ पाया गया। इस घटना से पूरा गांव आहत मे सभी के जुबां पर बस यही बात थी कि अब इसकी माँ भी नहीं बचेगी कौन करेगा बूढी माँ की सेवा यही एकलौता सहारा जो छीन गया। इस घर में दुःख कम होने का नाम नहीं ले रहा गत वर्ष पूर्व ही मृतक के पिता की भी मृत्यु संदेहास्पद स्थिति में चुंदी घाट में हो गया था।
बुधवार को चुंदी स्थित माहुरान दोहर कुआँ से युवक का शव मिलने से परिवार सदमे में है। इस घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि गत सोमवार 23 जून को स्व मुखलाल साव का 28 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार उर्फ़ छोटु का अपनी पत्नी पूजा देवी से विवाद हुआ था। रोज-रोज पत्नी के प्रताड़ना से युवक परेशान था। शादी के अभी दो वर्ष भी नहीं हुए लेकिन पत्नी, सास, ससुर, ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कर मुझे फ़साया जा रहा था।
खोजबीन के दौरान मंगलवार को दिन में ग्रामीणो ने चप्पल उक्त कुआँ में तैरता हुआ देखा तों इसकी सुचना रमना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और कुआँ का मुवायना किया लेकिन कुछ पता नहीं चला तो वापस हो गयी तब तक लोगो को लग रहा था की कही बाहर कमाने या किसी दोस्त के यहाँ होगा। लेकिन बुधवार को सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीण ने उक्त कुआँ में ही मुँह के बल शव को तैरता हुआ देखा।
पुलिस ने ग्रामीणों कि मदद से शव को कुआँ के बाहर निकलवाया और पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण हेतु भेजनें कि तैयारी कर ही रही थी कि ग्रामीणों ने शव के साथ सोनेहारा डंडई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण ससुराल वालो के द्वारा मार कर गत रात्री कुआँ में फेके जाने कि बात बोलने लगे साथ ही मृतक के ससुराल वालो द्वारा घटना के तीन दिन हो जाने के बाद भी कोई सुध नहीं लिया।
जाम कि सुचना पाकर थाना प्रभारी आकाश कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगो को समझाया लेकिन लोग वरीय अधिकारी को बुलाने पर अड़े रहे। बाद में जेएमएम नेता केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, मुन्ना पासवान, भागोडीह मुखिया पति शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह के आने और मृतक के गर्भवती पत्नी पूजा देवी को पुलिस हिरासत में लेने के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव का अंत्यरीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेजा। अंत्यपरीक्षण के बाद शव मृतक के परिजनों को सौप दिया गया।