ग्रामीणों को छोटे व्यवसाय के लिए दिया वित्तीय साक्षरता की जानकारी

बलराम शर्मा
मेराल: ग्राम पंचायत मेराल पश्चिमी के मकुना टोला एवं केवाल टोला में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) कार्यक्रम का आयोजन कर अग्रगति संस्था के सीएफएल सेंटर कोऑर्डिनेटर गुरूदेव विश्वकर्मा एवं प्रशिक्षिका अंजू कुमारी के द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेसन की जानकारी दिया गया।
मौके पर उपस्थित सीएफएल स्टॉफ के द्वारा ग्रामीणों को आरबीआई एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि नियमित बचत करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, साईबर क्राइम, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, पर विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि बैंक से लिए गए ऋण को ससमय वापस कर अपना क्रेडिट बनाए रखने की अपील की गई, ताकि आने वाले समय में उनका सिबिल स्कोर बना रहे और उनको किसी भी प्रकार के ऋण लेने में कोई समस्या ना हो। इस कार्यक्रम में जसीमा बीबी, सकीना बीबी, रुकसाना बीबी, अब्दुल्लाह अंसारी, रुस्तम अंसारी सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।