7 वर्षों से फरार दो वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे अपराधी या वारंटी अविलंब करें आत्मसमर्पण : थाना प्रभारी
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : नगर उंटारी थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी अभियान चला कर 7 वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटियों में संतोष राम एवं संजय प्रसाद उर्फ टुकून के नाम शामिल हैं। संतोष मर्चवार एवं संजय धुरकी मोड़ का रहने वाला है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी साहब के निर्देशानुसार समकालीन अभियान चलाकर दोनों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों सात वर्षों से फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे अपराधी या वारंटी अविलंब आत्मसमर्पण करें, उन्हें किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा।