भाजपा में असंतोष, जिला मंत्री चन्दन जायसवाल ने दिया इस्तीफा

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला भाजपा में असंतोष दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिला मंत्री चन्दन जायसवाल ने अपने पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में श्री जायसवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो को लिखित सूचना भेज दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गये त्याग पत्र में श्री जायसवाल ने कहा है कि पार्टी के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, अपमान एवं पार्टी में बढ़ रहे तानाशाही रवैया तथा पार्टी के ही नेता के इशारे पर सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों द्वारा लगातार अपमान जनक, अभद्र, भ्रामक पोस्ट के माध्यम से प्रतिष्ठा का हनन किया जा रहा है। जिस कारण समाज में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही विचारधारा का बचाव करना मुश्किल हो जा रहा है।
पार्टी द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे पूरे मनोयोग से सफलता पूर्वक निर्वहन करते आ रहा हूं। लेकिन आज परिस्थिति विपरीत हो गई है। पार्टी का कार्य करने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूं। जिस से आज मैं भारीमन से भाजपा जिला मंत्री पद के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।