भाजपा समाज को बांट कर सत्ता हथियाना चाहती है, विकास करके नहीं : झामुमो

भाजपा समाज को बांट कर सत्ता हथियाना चाहती है, विकास करके नहीं : झामुमो

मोदी जी ने बनाया झूठ बोलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि दो दिनों के झारखंड प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने झूठ बोलने का नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से आग्रह करता है कि वो झूठ बोलने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज कर उसे प्रकाशित करें।

वे शनिवार को होटल पद्मावती में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाह मोदी जी वाह। वाकई आपने देश में पहली बार झूठ बोलने की ऐसी मिशाल कायम की है जो काम देश का कोई प्रधानमंत्री अब तक नहीं कर पाया। अब तो ये हालात हो गये हैं कि अब बच्चे पूछने लगे है कि आप लोग कहते है कि झूठ बोलना पाप है। लेकिन प्रधानमंत्री तो खुलेआम झूठ बोलते हैं, तो फिर ये पाप कैसे हुआ।

ऐसे सवाल पूछने वाले बच्चों से कहना चाहता हूं कि वाकई झूठ बोलना गलत है और झूठ की फसल दिखती अच्छी है लेकिन इस फसल में दाना नहीं होता ये सिर्फ खोखला होता है। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी घूम घूम कर कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा। अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म कर माईनोरिटी में बांट दिया जायेगा। साथ ही आम लोगों का धन दौलत केंद्र सरकार ले लेगी।

ऐसी बेबुनियाद और निराधार बातें कर प्रधानमंत्री जनता को गुमराह नहीं कर सकते। क्योंकि जनता अब उनकी चालाकी और समाज को बांट कर राज करने की गारंटी समझ चुकी है। मोदी जी को इस बार झारखंड सहित पूरे देश में जोर का झटका धीरे से लगेगा, उनकी सत्ता जायेगी और इंडिया गठबंधन की सरकार आयेगी। उन्होंने कहा कि जो दस वर्षों से राज कर रहा हो वो अपनी उपलब्धियां गिनाने की जगह लोगों को झूठ परोस कर बांट रहे हैं।

काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती है मोदी जी। श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मैने देश में पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति बनाया, लेकिन वो ये नहीं कहते कि मैंने संसद के नये भवन के उद्घाटन और अयोध्या में निर्मित मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति महोदय को नहीं बुलाया। राष्ट्रपति का जैसा अपमान प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है शायद ऐसा अपमान देश के किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया होगा।

उन्होंने कहा कि पीएम ने पलामू में सबसे बड़ा झूठ ये कहा कि हमने पक्का घर दिया। जबकि हकीकत ये है कि उन्होंने झारखंड को पक्के मकान के लिये मिलने वाली राशि नहीं दी तब ही राज्य सरकार को अपने संसाधन से झारखंड के लोगों को अबूआ आवास देने की योजना शुरू करनी पड़ी।

पीएम ने कल चाईबासा में कहा कि हेमंत सोरेन ने जमीन लूटी, आदिवासियों का हक मारा और भ्रष्टाचार किया। मोदी जी और भाजपा से आग्रह है कि वो अपने पुराने बयान निकाल कर देख लें कि जिस गीता कोड़ा के लिये वो वोट मांग रहे हैं उनके और उनके पति मधु कोड़ा को किसी समय कितना बड़ा भ्रष्टाचारी बताया करते थे।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पर पीछे से हमला कर आप घायल नहीं कर सकते मोदी जी। हेमंत सोरेन शेर है जब सामने होगा तो किसी की हिम्मत नहीं होगी उससे आंख मिलाने की। हेमंत सोरेन को भाजपा परेशान कर सकती है परास्त नहीं। झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा मोदी जी। झारखंड के लोग इस बार आपको हार का ऐसा उपहार देंगें कि आपको जिंदगी भर याद रहेगा। उन्होंने कहा कि गौर करने वाली बात यह है कि पलामू की जनसभा में पीएम ने मंदिर, मस्जिद, हिंदू, मुस्लिम सबकी बातें की।

लेकिन मंडल डैम की चर्चा तक नहीं की। इससे यह साबित होता है कि पीएम मोदी समाज को बांट कर सत्ता हथियाना चाहते हैं, विकास करके नहीं। प्रेसवार्ता में राजद के प्रधान सचिव सह गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे।