परमेश्वरी मेडिकल में दिव्यांग महिला का हुआ सफल निःशुल्क सिजेरियन ऑपरेशन

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में दोनों पैरों से दिव्यांग महिला रूती देवी पति जितेंद्र बिंद लगमा थाना के ग्राम खजुरी निवासी का विगत 9 माह से इलाज डॉ नीतू सिंह की देखरेख में निःशुल्क किया जा रहा था। प्रेगनेंसी के 9 माह पूरे होने के बाद सिजेरियन ऑपरेशन कर बच्चा को स्वस्थ निकाला गया।
उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुये परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू सिंह ने बच्चा होने तक का सारा खर्च उठा लिया था। इस कार्य के लिये मरीज व मरीज के परिजन ने डॉ नीतू सिंह एवं अस्पताल के पूरे टीम को धन्यवाद दिया। अस्पताल के प्रबंधक डॉ निशांत सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के उपचार लिये पूरे अस्पताल परिवार ने सहयोग किया।