लोक अदालत में 640 मामलों का हुआ निपटारा

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू मनोज कुमार त्रिपाठी, एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव अरविन्द कच्छप, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सिविल जज सीनियर डिवीजन निशिकांत कुजुर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी न्यायाधीश अनुमंडल व्यवहार न्यायालय शैलेंद्र कुमार नापित, मुंसफ शाकिया कौसर एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
आयोजित लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन को लेकर 6 बेंच लगाये गये थे। पहले बेंच पर एडीजे वन संजय कुमार, दूसरे बेंच पर एडीजे टु मनोज कुमार त्रिपाठी, तीसरे बेंच पर एसीजेएम अरविन्द कच्छप, चौथे बेंच पर निशिकांत कुजूर, पांचवें बेंच पर शैलेंद्र कुमार नापित एवं छठे बेंच पर मुंसफ शाकिया कौसर उपस्थित थे। लोक अदालत में 640 मामलों का निपटारा किया गया।जिसमें 38 लाख 75 हजार 68 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
बैंको से संबंधित मामलों में 29 लाख 49 हजार 268 रूपये ऋण प्राप्त हुये। कोर्ट रिकवरी मामलों में 9 लाख 25 हजार 800 रूपये राजस्व प्राप्त हुये। उस मौके पर एडीजे टु मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नगर ऊंटारी व्यवहार न्यायालय में जब से जिला विधिक सेवा समिति का गठन हुआ है तब से न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जा रहा है।राष्ट्रीय लोक अदालत वर्ष में चार बार और प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को लगाया जाता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य आपस में सुलह समझौता कराकर समाज में आपसी भाईचारा कायम करना है। उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय में 13 जुलाई को अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति ब्रांच का शुभारंभ किया गया था। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मिडिएटर लोग के द्वारा मामले का निष्पादन किया जायेगा। लोक अदालत में विद्युत से संबंधित, बैंक से ऋण से संबंधित मामलों के लिये गढ़वा जाना पड़ता था। अब ऐसे मामलों के लिये व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में किया जायेगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें और अपने-अपने मामले का निष्पादन कराकर उसका लाभ उठाएं। विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव अरविंद कच्छप ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत से संबंधित, रेवेन्यू से उसे संबंधित, बैंकों में ऋण से संबंधित बेंच लगाया गया है। लोक अदालत में बैंकों एवं विद्युत से संबंधित पहली बार व्यवहार न्यायालय में बेंच लगाई गई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग जागरुक हो और इसका लाभ उठायें।
मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) प्रेम कुमार झा व स्थानीय शाखा प्रबंधक अजय कुमार एवं बैंक के अजीत कुमार, सेंट्रल बैंक पुरैनी शाखा के संजीव लंग व पाल्हे कला के रंजीत कुमार पांडेय, भवनाथपुर सिंघीताली पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार मेहता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।