अधौरा में स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा की हुई स्थापना

अधौरा में स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा की हुई स्थापना

हर हर महादेव के जयकारे से गुंजा अधौरा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा में स्थित शिव मंदिर में शिव लिंग और नंदी की प्रतिमा की स्थापना की गई। विधिवत पूजन अर्चन के साथ आचार्य श्रीकांत मिश्रा ने प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराया। इस दौरान यजमान के रूप में अनुरंजन पांडेय एवं शाश्वत पांडेय मौजूद थे। बांकी नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर में पहले से स्थापित शिवलिंग खंडित हो गया था।

जिसके बाद उक्त मंदिर के जीर्णोधार के साथ काशी से शिवलिंग मंगाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद विधिवत रुद्राभिषेक भी किया गया। प्रतिष्ठा के बाद मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गुंज उठा। लोगों ने विधिवत पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की।

तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर कमलेश्वर पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, इंद्र प्रताप देव, उदय प्रताप देव, शिवकुमार पासवान, मन्नू शर्मा, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।