डंडई में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाया अपना हुनर

डंडई में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाया अपना हुनर

बंशीधर न्यूज

डंडई: प्रखंड मुख्यालय के किसान उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र डंडई के द्वारा प्रखंड स्तरीय 64 वी सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिप सदस्य मोहन पासवान, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रेनू बाला, लेखापाल प्रेम नीलम समद सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से फीता काट व फुटबॉल को किक मारकर सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता मैच की शुभारंभ किया।

इसके बाद बालक वर्ग में जमा दो उच्च विद्यालय जरही बनाम उच्च विद्यालय तसरार के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। फुटबॉल मैच में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के वर्ग 9 से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आयोजित फुटबॉल मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई। फुटबॉल मैच में बालक व बालिका वर्ग के दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात बालक वर्ग में उच्च विद्यालय तसरार के छात्रों ने जमा दो उच्च विद्यालय जरही की टीम को 0 -3 से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।

वही बालिका वर्ग में जमा दो उच्च विद्यालय लवाही कला के टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीम को 0-1 पराजित कर मैच को जीत लिया। तत्पश्चात विजेता व उपविजेता टीम को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रेनू बाला, सीआरपी संजय पाठक,शशि कुमारी,दिलीप कुमार यादव,ओमप्रकाश सहित अन्य लोगो ने मेडल व कप देकर सम्मानित किया।

फुटबॉल मैच को संबोधित करते हुए बीपीओ रेनू बाला ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि खेल भी एक पढ़ाई का ही हिस्सा होता है। विद्यालय स्तर पर भी छात्र-छात्राओं को समय-समय पर खेलकूद, फुटबॉल सहित अन्य खेल का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत करना चाहिए।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक मुखलाल राम, नुमान खान,अमरजीत राम, शारीरिक शिक्षक सतीश कुमार संतोष कुमार,शिक्षक प्राण यादव,मनोज कुमार सिंह, बुद्धि नारायण प्रसाद, एमआईएस रोहित कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।