चिनियां में लापता युवक का आंशिक रूप से जला शव झाड़ियों में मिला, परिजनों ने हत्या किये जाने का लगाया आरोप

बंशीधर न्यूज
चिनियां : चिनियां थाना क्षेत्र के ग्राम चिनियां टोला सेमराटांड़ के समीप उस समय सनसनी फैल गई जब शुक्रवार की दोपहर कुसुमदामर के झाड़ियों में एक लापता युवक का आंशिक रूप से जला हुआ शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान चिनियां निवासी सुशील कोरवा (उम्र लगभग 22 वर्ष) पिता राजेंद्र कोरवा के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सुशील कोरवा 11 अक्टूबर की रात करीब 1ः00 बजे से लापता था।
इसके बाद परिजनों ने 12 अक्टूबर को चिनियां थाने में उसकी गुमशुदगी का लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया था। परिजन पिछले छह दिनों से लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक सुशील का कपड़ा और मोबाईल, रोहित यादव (पिता लोचन यादव), कोमल यादव (पिता दिलीप यादव) और संतोष यादव (पिता स्वर्गीय भरम यादव) उनके पास पहचान के लिये लेकर गये थे।
परिजनों का सीधा आरोप है कि इन्हीं तीनों लोगों ने सुशील कोरवा की हत्या की और फिर पहचान छिपाने की नीयत से शव को जलाकर झाड़ी में फेंक दिया। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन न्याय की मांग करते हुये आदिवासी महिला थाना पहुंचे। परिजनों ने थाने में घुसकर हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।