डंडई में टिपर व ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई जोरों पर

जितेंद्र यादव
डंडई: डंडई थाना क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर धड़ले से अवैध बालू का कारोबार चल रहा है। बालू माफिया बेखौफ हो कर शाम करीब 6 बजे सुबह 7 बजे तक इस काले धंधे में जोरो पर लगे हैं। बालू कनहर नदी से अवैध उत्खनन कर डंडई थाना के रास्ते से ले जाया जाता है। उक्त बालू चार हजार से पांच हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर बेचा जा रहा है। वही टीपर वैन से दस से बारह हजार प्रति टीपर बेचा जाता है। जिससे सरकार के राजस्व भारी नुकसान पहुंच रहा है।
बालू के अवैध कारोबार से बालू माफिया फल फूल रहे हैं। देर शाम होते ही बालू का अवैध ढुलाई शुरू हो जाता है। बालू माफिया बेखौफ होकर बालू के इस गोरखधंधा को अपनाकर मालामाल हो रहे हैं। जिस टीपर व ट्रैक्टर से अवैध बालू का कारोबार किया जाता है। उन टीपर व ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट गायब रहता है। वही अधिकतर ट्रैक्टर चालक नाबालिक चालक रहते है। जिससे सड़क में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
ग्रामीणों ने बताया कि बलचौरा व सरकी कनहर नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर रारो, लवादोनी, लवाही, बैरियादामर सहित अन्य गांव के रास्ते से ले जाया जाता है और बालू को विभिन्न क्षेत्रों में महंगे दरों पर बेचा जाता है। बालू माफिया खुलेआम प्रशासन को चुनौती देकर इस धंधे में लगे है। बैरियादामर व त्रिवेणी टोला के ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय डोल,भंडार,कदवा के बालू माफिया इसी रास्ते से बालू लदा ट्रैक्टर को ले जाते है। बालू लदे टैक्टर को काफी रफ्तार होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वही बालू का अवैध ढुलाई कर रहे टीपर व ट्रैक्टरों के तेज़ आवाज़ से रात्रि में ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है।
स्थानीय लोगों की मानें तो बालू के इस अवैध धंधे में कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मियों और विभागीय पदाधिकारियों की भी संलिप्तता रहती है। जिस कारण बालू के अवैध उठाव को रोक पाने में प्रशासन कामयाब नहीं हो पा रहा है। जिससे बालू माफियाओं के द्वारा बेखौफ होकर बालू का उत्खनन कर मनमानी दामों पर बेचा जा रहा है। जिससे आम पब्लिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि बालू लदे टीपर व ट्रैक्टर अम्माखोरेया के मुख्य सड़क से रारो,लवाही गांव होते डंडई थाना से होकर गुजरती है।
इसके बाद भी अधिकारी कान में तेल डाल सोई हुई है। सुबह में कई लोग सड़क पर वॉकिंग करते हैं उस दौरान बालू लदा ट्रैक्टर काफी स्पीड में गुजरती है जिससे दुर्घटना होने की भी भय बनी रहती है। इस मामले में जिला खनन अधिकारी राजेंद्र उरांव ने बताया कि बालू का अवैध उत्खनन की जानकारी मिली है। छापेमारी अभियान चलाकर बालू के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।