पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में एमडीएम के पैसे पर हो रहा राजनीति, बच्चों का भविष्य अधर में

एचएम ने अध्यक्ष पर एमडीएम का 70 हजार फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी का लगाया आरोप तो सहायक अध्यापक ने दिया,
इस्तीफा जानकारी के बाद भी विभाग मौन, जांच कर कार्रवाई करने का दिया हवाला
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड के पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय तेनार में एमडीएम के पैसे को लेकर एचएम, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सहायक अध्यापक के बीच 15 दिनों से विवाद चल रहा है। जिसके चलते यहां बच्चों का भविष्य अधर में लटक सा गया है। बता दें कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनंत प्रसाद मेहता ने विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता पर सचिव के अनुमति के बिना ही बैंक से नया चेक बुक जारी कराकर तीन बार में 70 हजार रुपए निकासी कर पैसा गमन करने का लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से किया है।
प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए आरोप पत्र में कहा गया है कि सरस्वती वाहिनी एमडीएम खाता सख्या-4051000100055676 से बिना मेरे जानकारी के एक चेकबुक बैंक द्वारा जारी करा लिए तथा एक मुहर बनवाकर 29 नवंबर 2024 को 10 हजार और 50 हजार तथा 25 फरवरी 2025 को 10 हजार कुल 70 हजार रूपया बिना मेरे जानकारी का निकासी कर लिया गया। जबकि उस माह में एमडीएम का जो खर्च हुआ था उस राशि का चेक हमसे लेकर भुगतान करा लिए थे।
जब पासबुक अपडेट कराया तो देखा कि 70 हजार रूपये का निकासी कर लिया गया है। जिस चेक बुक से पैसे की निकासी की गई है वह मेरे पास चेक बुक नहीं था। अध्यक्ष से पूछने पर 7 जुलाई को चेक बुक और मुहर मेरे पास लाकर जमा किए, जो अध्यक्ष द्वारा पैसा गमन को दर्शाता है उन्होंने आरोप लगाया है की अध्यक्ष द्वारा एमडीएम का संचालन भी मीनू के अनुसार नहीं किया जाता है।
कहने पर भी एमडीएम संचालन में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से एमडीएम का सफल संचालन हेतु अध्यक्ष को कार्य मुक्त करते हुए दूसरे अध्यक्ष का चयन की अनुमति देने का मांग किया है ताकि आने वाले दिनों में इनके द्वारा किया गया गमन को रोका जा सके एवं बच्चों को मीनू के अनुसार एमडीएम दिया जा सके।
एचएम के लिखित आरोप के 10 दिन बाद सहायक अध्यापक ने दिया इस्तीफा
विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार सिंह ने एमडीएम के पैसा निकासी विवाद के बाद 25 जुलाई को यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि मुझ पर अध्यक्ष द्वारा गलत आरोप लगाकर फसाने की कोशिश की जा रही है। अनिल कुमार सिंह के इस्तीफा को मंजूर करते हुए एचएम ने अग्रेसर कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
लिखित आरोप के बाद भी विभाग अब तक है मौन
कहा जांच कर होगी कार्रवाई आरोप प्रत्यारोप का लिखित सूचना मिलने के बाद भी विभाग मौन है। बीआरसी कार्यालय से पूछे जाने पर कहा गया कि डीएससी को कार्रवाई के लिए लिखा गया है, जांच कर आरोपी पर कार्रवाई होगी। बच्चों का लड़का है भविष्य अधर में बता दें कि इस विवाद में विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक रहा है।
विद्यालय के जूनियर क्लास के बच्चों ने कहा कि सहायक अध्यापक अनिल कुमार सिंह विद्यालय से अधिकांश समय गायब रहते हैं और विद्यालय में रहने के बाद भी सोते रहते हैं, पढ़ाई के प्रति उनका कोई रुचि नहीं रहता है । जिसके के चलते हम लोग का पठन-पाठन कार्य प्रभावित होता है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि सहायक शिक्षक अनिल सिंह के द्वारा प्रतिमाह 6 हजार रुपए एमडीएम से मांगा जाता है।