युवती की आत्महत्या मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज
बंशीधर न्यूज
धुरकी : थाना क्षेत्र के कुंबा कला गांव में 18 वर्षीया रबीना खातून की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने चार लोगों पर आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता की मां फातिमा बीबी के लिखित आवेदन पर धुरकी थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में ग्राम कुंबा कला निवासी आजाद अंसारी, नौशाद अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी और अरगा कुमारी शामिल हैं।
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108, 352, 351(2), एवं 3 (5) के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
फिलहाल पुलिस साक्ष्य संकलन और गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। युवती की आत्महत्या के कारणों की पुष्टि हेतु जांच रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा की जा रही है।