वोट के ठेकेदारों के झांसे में न आयें, विकास करने वाले को वोट दें : मंत्री मिथिलेश

वोट के ठेकेदारों के झांसे में न आयें, विकास करने वाले को वोट दें : मंत्री मिथिलेश

मंत्री ने सुनी अचला पंचायत वासियों की समस्या

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरूवार को अचला पंचायत में जनता संवाद आयोजित कर पंचायत वासियों की समस्या सुनी। अचला पंचायत के ग्राम नारायणपुर में हनुमान मंदिर में समीप तथा डुमरो में इमली पेड़ के समीप आयोजित जनता संवाद कार्यक्रम में मंत्री ने ग्रामीणों की कई समस्याओं का निदान किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जो लोग समाज को जात पात, हिंदू मुसलमान में बांट कर आपस में विद्रोह पैदा करते हैं, ऐसे लोगों के चक्कर में नहीं पड़ना है। जो लोग आपके वोट का ठेकेदार बनते हैं वैसे लोगों के झांसे में नहीं आना है। जो हमेशा आपके बीच रहकर आपके क्षेत्र का विकास कर रहा है, उसे ही अपना वोट दें। दूसरे लोगों के चक्कर में पड़ने से सरकार जो आज जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है वो सब दूसरे लोग बंद करा देंगे।

मंत्री ने कहा कि वोट के दौरान जो लोग क्षेत्र में घूमकर वोट मांगते हैं उनसे अवश्य पूछें कि आपने क्षेत्र के लिये क्या किया है। आपको किस बात के लिये वोट दें। मंत्री ने कहा कि पूरे क्षेत्र में बहुत सारा विकास कार्य किया जा चुका है। शेष बचे कार्य पाईपलाईन में हैं।

शीघ्र ही उन्हें भी पूर्ण कर लिया जायेगा। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर, रामनाथ मेहता, मदन रजवार, रामचंद्र राम, संजय दास, प्रेमचंद मेहता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।