मेराल में खाद की किल्लत को लेकर किसान आक्रोशित, दुकान पर लग रही लंबी कतार

मेराल में खाद की किल्लत को लेकर किसान आक्रोशित, दुकान पर लग रही लंबी कतार

बंशीधर न्यूज

मेराल: प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों का आक्रोश फूट रहा है। खाद दुकान पर लग रही लंबी कतार और बाद में खाद नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता पंकज कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में थाना मुख्यालय के नूरी मस्जिद के पास किसानों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। अचानक लगे इस जाम से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

किसानों का कहना था कि यूरिया खाद की किल्लत के चलते खरीफ फसलें संकट में है। आक्रोशित किसानों ने प्रशासन और दुकानदार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया। मौके पर पंकज कुमार कुशवाहा ने कहा कि हम लोग यूरिया खाद की किल्लत के बारे में गढ़वा उपायुक्त को सूचना दिया है। लेकिन किसानों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जब तक किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल जाता है तब आंदोलन चलता रहेगा और सड़क जाम रहेगा।

सड़क जाम की सूचना पाकर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी और पुलिस अधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल जाम स्थल पहुंच कर किसानों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया और सुचारू रूप से यातायात बहाल किया। उसे मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी ने कहा कि प्रखंड में यूरिया खाद का आवंटन बढ़ा दिया गया है, आप सभी संयम बरते बारी-बारी से सभी को खाद मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पैक्स दुकानों पर भी खाद उपलब्ध कराया जा रहा है जहां से आप सभी खाद्य प्राप्त कर सकते हैं।