दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सख्ती शुरू की

बंशीधर न्यूज
रमना : मुख्यालय से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर बढ़ते यातायात दबाव और लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। प्रशासन ने एनएच 39 के सर्वेश्वरी चौक, हरी गणेश मोड़ और शहीद भगत सिंह चौक पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है। साथ ही गश्ती दल को भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।
सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय ने बताया कि सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 39 पर बने सभी चौक-चौराहों को पूरी तरह बाधामुक्त रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि चौक या मुख्य मार्ग से जुड़ी गलियों में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न करें।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर किसी दुकानदार, ठेला, खोमचा या ऑटो चालक द्वारा सड़क पर अवरोध खड़ा किया गया, तो संबंधित सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि व्यवस्थित रमना के निर्माण में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों की सहभागिता बेहद जरूरी है। प्रशासन का उद्देश्य सभी के सहयोग से सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।