दो बाईक की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

दो बाईक की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर दहेड़िया गांव में बीती रात दो बाईक की हुई भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक थाना क्षेत्र के कुशडंड गांव निवासी घुटन चंद्रवंशी के 34 वर्षीय पुत्र सुनील चंद्रवंशी एवं अलकर गांव निवासी दामोदर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप सिंह के नाम शामिल हैं।

वहीं घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोण मंडरा निवासी लालमुनि सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रविरंजन सिंह, विजेंद्र सिंह के पुत्र छोटू सिंह, नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के अलकर गांव निवासी बलवंत सिंह एवं कुशडंड गांव निवासी राजेश चंद्रवंशी के नाम शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि कुशडंड गांव से मृतक और उसके भाई भवनाथपुर खस्सी खाने जा रहे थे।

इसी बीच दहेड़ीया में दूसरे तरफ से एक बाईक पर मृतक प्रदीप सिंह चार लोगों को रेलवे स्टेशन छोड़ने आ रहा था। इसी बीच दोनों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कुशदंड गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना के बाद आनन फानन में सभी को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जबकि अन्य सभी घायलों को बाहर रेफर कर दिया। उधर अलकर गांव निवासी घायल प्रदीप सिंह की मौत गढ़वा जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने प्रदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दोनों बाईक को जब्त कर लिया है।