भवनाथपुर व केतार में बेखौफ बालू उत्खनन और परिवहन का धंधा जारी

भवनाथपुर व केतार में बेखौफ बालू उत्खनन और परिवहन का धंधा जारी

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : भवनाथपुर और केतार थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों से अवैध तरीके से बालू उत्खनन और परिवहन का गोरखधंधा बेखौफ जारी है। नदियों से माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का उत्खनन कर भवनाथपुर क्षेत्र में संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं से लेकर निजी कार्यों के लिये 3000 से लेकर 4500 रुपये प्रति ट्रैक्टर खुलेआम बेचा जा रहा है। इतने महंगे बालू मिलने से प्रधानमंत्री आवास के लाभुक विभागीय दबाव के बावजूद कार्य पूरा नहीं करा पा रहें हैं।

जानतें चलें कि राज्य सरकार द्वारा भवनाथपुर और केतार क्षेत्र के कोई घाट चिन्हित नहीं किये जाने के बावजूद बालू माफिया प्रशासन की मिलीभगत से गैर चिन्हित नदियों से अवैध रूप से बालू उत्खनित कर सरकारी राजस्व का जहां चूना लगा रहें हैं। वहीं दूसरी ओर नदियों के अस्तित्व खतरे में है। बतातें चलें कि केतार के पंडा नदी, खैरवा स्थित सोन नदी, भवनाथपुर के रजदहवा, कैलान, ढढरा, बगही, झगराखांड़ आदि नदियों से बालू माफियाओं द्वारा शाम ढलते ही बालू उत्खनित कर रात भर दर्जनों ट्रैक्टर द्वारा बालू की ढुलाई के साथ ही मझिआंव के बूढ़ीखांड़ नदी से अवैध बालू उत्खनन कर बरडीहा जंगल के रास्ते कैलान तक ट्रैक्टर से परिचालन करते हुये भवनाथपुर क्षेत्र में संचालित सरकारी योजनाओं से लेकर निजी कार्यों के लिये बेचने का काम कर रहे हैं। बालू के अवैध कारोबार से जहां आम अवाम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं बालू माफियाओं की चांदी कट रही है।