भवनाथपुर टाउनशिप में झाड़ियों में लगी आग

भवनाथपुर टाउनशिप में झाड़ियों में लगी आग

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : टाउनशिप में सेल के आवासीय परिसर के पास शनिवार को झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह को लगभग दस बजे झाड़ियों में अचानक धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आग तेजी से फैलने लगी। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के इलाकों को भी चपेट में लेने की आशंका बढ़ गई।

स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कोई व्यक्ति द्वारा सूखी झाड़ियों में आग लगा दिया गया होगा जो आग भयानक रूप ले लिया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिये सावधानी बरतने की अपील की है।