एमके इंटरनेशनल स्कूल में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

एमके इंटरनेशनल स्कूल में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

प्रकृति हमारे जीवन का आधार : डॉ अभिमन्यु

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : एमके इंटरनेशनल स्कूल के इको क्लब की ओर से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान के दौरान फलदार एवं फूल के कुल 20 पौधे लगाये गये। पौधरोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता उत्पन्न करना था।

पौधरोपण के बाद छात्रों को लगाये गये पौधों की देखभाल करने और उन्हें नियमित रूप से पानी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई। ताकि वे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सकें और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार हैं। एक पेड़ न सिर्फ जीवन देता है, बल्कि यह हमारे बच्चों को एक बेहतर भविष्य की नींव भी देता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है और उन्हें यह समझ में आता है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इको क्लब की यह पहल न केवल हरियाली को बढ़ावा देती है, बल्कि छात्रों के भीतर प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव भी जागृत करती है। उस मौके पर निदेशक मनीष कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ राय रोज, मैनेजर रविंद्र शर्मा, संदीप सिंह, कार्यक्रम की समन्वयक अमृता सिंह, सौरभ यादव, रेणुका सिंह समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।