श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति में डूबा श्री बंशीधर नगर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति में डूबा श्री बंशीधर नगर

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर में इस वर्ष पूरे धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जा रही है। ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर में सोमवार की मध्यरात्रि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव नंदोत्सव को लेकर पूरे शहर में उत्सव सा माहौल है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में अहले सुबह से ही दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूरा शहर भक्ति में डूबा हुआ है।

श्री बंशीधर नगर शहर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रंग में रंग गया है। चारों तरफ राधे राधे की गुंज है। श्री बंशीधर मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह और रासलीला के मंचन होने के कारण शहर से लेकर गांव तक भक्ति की धूम मची हुई है। श्री बंशीधर मंदिर को फूल एवं इलेक्ट्रॉनिक लाईट से भव्य तरीके से सजाया गया है, जो मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वहीं शहर में तोरण द्वार बनाकर शहर को सजाया गया है जो श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

श्री बंशीधर मंदिर में पिछले एक सप्ताह से दो बजे दिन से शाम छह बजे तक श्रीमद्भागवत कथा एवं रात्रि में रासलीला होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वृंदावन से आये कथा वाचक ने श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन कर एवं रासलीला टीम ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया है।

पूरा शहर भक्ति के रस में डूब गया है। यहां झारखंड के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने के साथ-साथ बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु मंदिर आते हैं और भगवान का दर्शन पूजन कर मनवांछित फल की कामना करते हैं।