वन विभाग ने एक ट्रक खैर की लकड़ी किया जब्त

बंशीधर न्यूज
भंडरिया : वन विभाग ने मंगलवार को अवैध रूप से ले जाई जा रही एक ट्रक खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुये वन कर्मियों ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुशवार गांव में लकड़ी माफिया द्वारा एक ट्रक खैर की लकड़ी जमा कर बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही है। जैसे ही लकड़ी माफियाओं ने लकड़ी को ट्रक में लोड कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। तभी वन विभाग के लोगों ने उसे धर दबोचा।
इस दौरान लकड़ी माफिया भागने में सफल रहे। वन विभाग की गठित उक्त टीम में रंका पूर्वी वन क्षेत्र के वन कर्मी एवं भंडरिया वन क्षेत्र के वन कर्मी शामिल थे। मौके पर प्रभारी वनपाल कमलेश कुमार, वनरक्षी तुषार कुमार, राजीव पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, अनुपम आदित्य, दयानंद कुमार, असलम अंसारी, शशिकांत कुमार, राहुल कुमार, विजय सिंह, विवेकानंद चौबे, ललन कुमार सहित अन्य शामिल थे।