बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण, डीसी ने की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील

बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण, डीसी ने की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत मतदाता सूची के अद्यतन एवं सत्यापन कार्य को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नीलाम्बर-पीताम्बर बहुद्देशीय नगर भवन (टाउन हॉल), गढ़वा में 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में बूथ स्तर पर घर-घर जाकर सत्यापन, आवेदनों की प्रविष्टि, मतदाता सूची की शुद्धता और शिकायत निवारण की प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी दिनेश कुमार यादव ने भी प्रतिभाग किया और बीएलओ से संवाद करते हुये कहा कि यह कार्य लोकतंत्र की जड़ों को मजबूती देने वाला है। इसलिये पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिये।

ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाय। उन्होंने यह भी बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों माध्यमों से की जायेगी, जिसे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना है। जानकारी के अनुसार, 02 अगस्त को 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मौके पर मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, 80-गढ़वा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सफी आलम, नामित मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।