बीडीओ ने खाद दुकानों का किया औचक निरीक्षण, रेट चार्ट लगाने का निर्देश

बीडीओ ने खाद दुकानों का किया औचक निरीक्षण, रेट चार्ट लगाने का निर्देश

जितेंद्र यादव

डंडई: सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने की शिकायत मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) देवलाल करमाली ने शुक्रवार को लवाही गांव स्थित रिशु खाद बीज भंडार और नीरज खाद बीज भंडार का औचक निरीक्षण किया। उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार यूरिया और डीएपी जैसे खाद की बिक्री तय दर से अधिक कीमत पर कर रहे हैं शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने दोनों दुकानों में पहुंचकर खाद बिक्री की व्यवस्था की बारीकी से जांच की।

उन्होंने दुकानों में खाद की बिक्री प्रक्रिया, मूल्य सूची और स्टॉक व्यवस्था की विस्तार से जांच की। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने दुकानों में मौजूद स्टॉक रजिस्टर, रेट लिस्ट, बिक्री रसीद, गोदाम रिकॉर्ड और लाइसेंस समेत तमाम जरूरी दस्तावेजों की गहनता से जांच की। साथ ही यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि किसानों को खाद सही मात्रा में और उचित मूल्य पर मिल रही है या नहीं। इस दौरान बीडीओ ने दुकानों से खाद खरीदने आए किसानों से भी बातचीत की और दर, रसीद एवं रेट लिस्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी चाही।

हालांकि अधिकांश किसानों ने इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से परहेज किया। कुछ किसानों ने चुप्पी साध ली, जबकि कुछ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। किसानों की इस हिचकिचाहट से बीडीओ ने अंदाजा लगाया कि कहीं न कहीं स्थिति सामान्य नहीं है और दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूली की जा रही है। बीडीओ ने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खाद की बिक्री पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए।

उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि दुकानों के बाहर रेट चार्ट चिपकाना अनिवार्य है, ताकि किसान खुद दर की जानकारी प्राप्त कर सकें और भ्रम की स्थिति न बने। साथ ही, प्रत्येक बिक्री पर रसीद देना भी आवश्यक बताया गया। बीडीओ ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूली, बिना रसीद बिक्री या किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई, तो संबंधित दुकानदारों पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा भी की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि खाद की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।