पुलिस ने लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा, जांच के लिये वन विभाग और पुलिस में दिखा गतिरोध

पुलिस ने लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा, जांच के लिये वन विभाग और पुलिस में दिखा गतिरोध

दोनों ने बारी बारी से की जांच और छोड़ा

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : भवनाथपुर में लकड़ी लदे ट्रक को रात भर रखकर सुबह में छोड़े जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि उक्त ट्रक को अपने कब्जे मे लेने को लेकर भवनाथपुर थाने की पुलिस और वनकर्मियों के बीच गतिरोध साफ दिखा। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम में भवनाथपुर थाने की पुलिस ने एंटी क्राईम चेकिंग के दौरान ब्लॉक गेट के सामने लकड़ी लदे ट्रक (सीजी 15 डीएल 1471) पकड़ा।

ट्रक ड्राईवर गढ़वा निवासी शफीक अंसारी एवं उसके साथी ने बताया कि भवनाथपुर थाने के कोनमंडरा से रैयती जमीन से हरसैन (बबूल) की लकड़ी लोड किये हैं। जिसकी अनुमति पंचायत के मुखिया द्वारा दी गई है। मौके पर मौजूद प्रभारी थाना प्रभारी प्रदीप उरांव ने कथित ट्रांसपोर्टिंग चालान नहीं होने पर ट्रक को थाना ले जाने का निर्देश दिया। इसी बीच वन विभाग के कर्मी भी वहां पहुंच गये और उक्त ट्रक की जांच पड़ताल के लिये वन परिसर में लाने का प्रयास करने लगे।

लेकिन पुलिस द्वारा विरोध करने पर वनकर्मी ट्रक से उतर कर चले गये। लगभग एक घंटे के बाद रात्रि करीब 9 बजे पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद उक्त ट्रक को छोड़ दिया। जिसे वन विभाग के लोग पेट्रोल पंप के पास से पकड़ वन परिसर ले गये। जहां से मंगलवार की सुबह में जांच पड़ताल के बाद ट्रक को छोड़ दिया।

इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी प्रदीप उरांव ने बताया कि जांच के बाद उनके द्वारा ट्रक को छोड़ दिया गया। रेंजर प्रमोद कुमार ने कहा कि ट्रक पर बबूल की लकड़ी लोड थी, जिसे वन परिसर में ले जाकर बारीकी से जांच की गई, उसमें कोई दूसरी बेशकीमती लकड़ी नहीं मिली इसलिये छोड़ दिया गया।