सोशल वर्कर संस्था ने जरूरतमन्दों के साथ मनाया पिकनिक

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में धुसका, कचौड़ी, सब्जी व जलेबी वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ पतंजली केशरी ने अपने दादा राधा बाबू के पुण्यतिथि पर संस्था सप्ताहिक भंडारा में सहयोग किया।
मौके पर डॉ पतंजली केशरी ने कहा कि सोशल वर्कर संस्था के युवाओं द्वारा लगातार 56 वां सप्ताह सेवा देना काफी सराहनीय है। इन युवाओं के द्वारा समाजहित में अनेकों सुंदर कार्य किये जाते हैं। राहगीर को फूड फॉर हंगर के तहत भोजन कराना अति उत्तम कार्य है। संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि लोग दूर दूर जाते हैं पिकनिक मनाने के लिये।
मगर हमारी टीम जरूरतमन्दो के साथ पिकनिक मनाने का निर्णय लिया। साल के आखिरी दिन जरूरतमन्दो को मिठाई पकवान खिलाकर हम खुश हुये। मौके पर सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, बाला केशरी, कमलेश गुप्ता, उमेश सहाय, रवीन्द्र केशरी, सुशील केशरी, दिव्य प्रकाश, जीतेन्द्र सिन्हा, सुशील केशरी, इसख्तखर राजा, मनन अंसारी, शैलेन्द्र पाठक, विजय केशरी, यशवंत मिश्रा आदि उपस्थित थे।