अवैध रिवॉल्वर के साथ युवक गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
केतार : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रिवॉल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक केतार थाना क्षेत्र के पचाडुमर निवासी विश्वनाथ मेहता का 24 वर्षीय पुत्र रामलाल मेहता है। इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात्रि पुलिस गश्ती के दौरान परती रोड में बतो गांव के समीप सूर्य मंदिर के समीप बाईक से परती की ओर जा रहे रामलाल मेहता को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास एक अवैध रिवॉल्वर बिना कागजात के मिला। हालांकि पुलिस को देखकर सकपकाते हुये वो पीछे भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे शस्त्र बल ने धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान रामलाल मेहता ने बताया कि हम अपने पास रखते है और कभी कभार इसे लेकर चलते है। थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान अभी जारी है, इसमें और कितने लोग संलिप्त है बहुत जल्द उजागर किया जायेगा।
ऐसा लग रहा है कि ये अपराधी अवैध हथियार का सप्लाई करता है। जिसे आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर धारा न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया गया है। मौके पर रोशन तिग्गा, सअनि अमरेंद्र सहित थाना के पुलिस बल मौजूद थे।