चुनावी सभा के बाद विशेष समुदाय के लोगों द्वारा की गई मार-पीट की घटना में दो दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

चुनावी सभा के बाद विशेष समुदाय के लोगों द्वारा की गई मार-पीट की घटना में दो  दर्जन लोगों पर प्राथमिकी  दर्ज

करीब 20 घंटे तनाव के बाद पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद पुलिस ने कराया सुलह समझौता

बलराम शर्मा

मेराल : थाना क्षेत्र के तरके गांव में सोमवार की देर शाम में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के चुनावी सभा के बाद एक समुदाय विशेष द्वारा मारपीट के बाद गांव में उत्पन्न तनाव के बाद मंगलवार के दोपहर बाद दोनों समुदाय की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारी द्वारा सुलह समझौता कर मामले को शांत कराया गया। समुदाय विशेष के द्वारा की गई घटना की सूचना पर मेराल थाना के प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।

परंतु मामला तनावपूर्ण बना रहा, जिससे पुलिस बल को करीब 20 घंटे तक कैंप करना पड़ा। मंगलवार के दोपहर बाद पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, प्रेम प्रकाश पांडेय, भाजपा नेता संतोष दूबे, उदय कुमार कुशवाहा, सोनू सिंह, रामजी पासवान आदि लोग पीड़ित परिवार को न्याय तथा दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद सुलह समझौता कराया गया।

इस घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में तरके गांव निवासी अक्षय कुमार चौधरी पिता कपिल देव चौधरी के लिखित आवेदन पप 22 लोगों के विरुद्ध मेराल थाना में नामजद प्राथमिक के दर्ज किया गया है।