एसडीओ को आवेदन देकर जिप सदस्य पर रास्ता और चापाकल पर कब्जा करने का लगाया आरोप

जिप सदस्य ने कहा आवेदक का अतिक्रमण में घर टूट रहा है तो बेबुनियाद लगा रहा है आरोप
बंशीधर न्यूज
मेराल: ओखरगाड़ा निवासी सत्य प्रकाश ने एसडीओ गढ़वा को आवेदन देकर जिप सदस्य पर रास्ता और चापाकल पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जनहित में मुक्त करने का मांग किया है। आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड के ओखरगाड़ा में मनोज सिंह के घर से लेकर मेराल उत्तरी के जिप सदस्य संजय कुमार सिंह के घर होते हुए दिनेश साव के घर तक सरकारी रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करने का मांग किया है।
आवेदन में कहा गया है कि उक्त रास्ता सरकारी है जो ओखरगाड़ा, पंचफेड़ी मोड से अरंगी के लिए लोग आवागमन करते है। जिसमें जिप सदस्य संजय कुमार सिंह के द्वारा दोनों तरफ से बाउण्ड्री कर सरकारी रास्ता कब्जा किया गया है, जिससे वाहन लेकर आने जाने में लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उनके द्वारा कई वर्षों से सरकारी चापानल को बाउण्डी में करके अपना पर्सनल समर सेबल लगाकर उपयोग किया जाता है।
इनके दबंगई के कारण यहा के ग्रामीण कुछ भी नही बोल पाते है एवं इनका जो मर्जी वही करते हैं। सत्य प्रकाश ने रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए, सरकारी चापानल से समर सेबल निकलवाकर आम-अवाम को सर्वशुलभ करने की मांग किया है। आवेदन की प्रतिलिपि मेराल सीओ और बीडीओ को भी दिया गया है।
आरोप बेबुनियाद है : जिप सदस्य
सत्य प्रकाश द्वारा जिप सदस्य पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर जीप सदस्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि अतिक्रमण में आवेदक का घर टूट रहा है, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे घर के पास सड़क निर्माण से पहले जमीन की पैमाइश कराकर सड़क निर्माण कराया जा रहा है।
सरकारी चापाकल की बात मेरे समझ से बाहर है, अपने कैंपस में एक नहीं अपने पैसे से तीन-चार डीप बोर कराया हूं जिसे कोई भी आकर देख सकता है। जिप सदस्य ने अधिकारियों से जांच कर झूठा आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया, ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि पर कोई झूठा आरोप ना लगाए।