मेराल हाईस्कूल के शौचालय में लगेगा सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन भस्मक : मुखिया

मेराल हाईस्कूल के शौचालय में लगेगा सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन भस्मक : मुखिया

बंशीधर न्यूज

मेराल: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए शौचालय में लगाने के लिए सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन भस्मक स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया। मुखिया राम सागर महतो ने बताया कि मशीन का शुभारंभ पंचायत सचिव राधा कुमारी, पंचायती राज एसोसिएट प्रियंका कुमारी द्वारा शनिवार को किया गया।

मौके पर प्रियंका कुमारी द्वारा बताया गया कि किशोरियों की सुविधा के लिए यह मशीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उस मौके पर प्रधानाध्यापक लालता पटेल, संजय कुशवाहा, पंचायत स्वयंसेवक मसूद आलम आदि मौजूद थे। प्रधानाचार्य ने कहा कि मशीन का अधिष्ठापन बालिकाओं के शौचालय में किया जाएगा।