पांच दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ

महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देना : सत्येन्द्र नाथ
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर फरठिया गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। महात्मा के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालू भक्तजन कलश के साथ दानरो नदी के तट पर एकत्रित हुये तथा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने यज्ञशाला परिसर में कलश स्थापित कर बेहतर समाज बनाने का संकल्प लिया।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने फीता काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कलश यात्रा और महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देना है। लोगों में आस्था और भक्ति के प्रति प्रेरित करना है। आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की ओर देख रहा है कि सनातन धर्म में ऐसा क्या खासियत है कि धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है।
महर्षि वेदव्यास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने आयोजकों की काफी तारीफ की और इस तरह के कार्यक्रम के लिये पूरी टीम को धन्यवाद प्रकट किया। डॉ चौधरी ने कहा कि महायज्ञ समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करता है।
साथ ही पूरे क्षेत्र में वातावरण को शुद्ध करता है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद घूरन राम, डंडा जिला पार्षद अजय कुमार चौधरी, मंगलमूर्ति तिवारी, रिंकू तिवारी, अधिवक्ता बचनदेव चौधरी, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज कुमार चौधरी, संतोष चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। यज्ञ समिति की ओर से महायज्ञ में दूरदराज से आने वाले भक्तों के लिये प्रसाद और ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है।