वर्चस्व की लड़ाई में ईमानदार पदाधिकारी का नाम घसीटना निंदनीय : विधायक

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : सदर एसडीएम सुलोचना मीणा तेजतर्रार व ईमानदार पदाधिकारी हैं। बालू माफियाओं द्वारा उनका नाम घसीटा जाना निंदनीय है। कुछ बाहरी लोग पांकी विधानसभा क्षेत्र में आकर बालू घाट को खून खराबा का स्थल बनाना चाहते हैं। जिसे कभी होने नहीं दिया जायेगा। उक्त बातें पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कही। वे रविवार को अपने मौर्या फार्म हाउस पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि सदर एसडीएम सुलोचना मीणा द्वारा बालू का अवैध उत्खनन को लेकर हो रही कार्रवाई काफी सराहनीय है। महिला होते हुये भी वे रात में छापेमारी कर अवैध बालू लदे दर्जनों गाड़ियों पर कार्रवाई की हैं। जिससे बालू माफिया में बौखलाहट है। यही कारण है कि 25 मार्च की रात नावा बाजार, पाटन एवं पड़वा प्रखंड से आये हुये बालू माफिया के बीच हुई बर्चस्व की लड़ाई में पदाधिकारी का नाम घसीट कर उनके छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
विधायक ने कहा कि यहां के कुछ बालू कारोबारी ने ही बाहरी लोगों को बुलाकर यह काम कर रहे हैं। वैसे लोग भी सचेत हो जाएं। कहा कि ऐसे लोगों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन नकेल कसने का काम करे। साथ ही रात में हो रहे बालू के अवैध उत्खनन को पुलिस प्रशासन बंद काराये। अन्यथा वे भाजपा के लोगों के साथ बालू घाट पर उतरेंगे और बालू के अवैध उत्खनन को बंद कराने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के लिए पांकी विधानसभा क्षेत्र को लूट खसोट का अड्डा किसी भी कीमत पर नहीं बनने दिया जायेगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, सुनील कुशवाहा, मुखिया मंदिप मेहता, निर्मल मेहता आदि उपस्थित थे।