बच्चों की सुरक्षा को लेकर तीन निजी स्कूलों की परिवहन व्यवस्था का कड़ाई से निरीक्षण, सख्त निर्देश जारी

बच्चों की सुरक्षा को लेकर तीन निजी स्कूलों की परिवहन व्यवस्था का कड़ाई से निरीक्षण, सख्त निर्देश जारी

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश के निर्देश पर मोटरयान निरीक्षक मनीष कुमार ने तीन निजी स्कूलों बीएनटी पब्लिक स्कूल, बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल और ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल की परिवहन व्यवस्था की गहन जांच की। जांच के दौरान स्कूल बसों की स्थिति, वैधानिक दस्तावेजों और सुरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान मोटरयान निरीक्षक ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी स्कूल बसों का पंजीकरण, फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, वैध परमिट, प्राथमिक चिकित्सा किट, अग्निशमन यंत्र और योग्य चालक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो वाहन व्यावसायिक प्रयोजन के लिये उपयोग में लाये जा रहे हैं और जिनके पास वैध परमिट नहीं है, उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

निरीक्षण के बाद बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश साझा किये गये। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि सभी स्कूल बसों में जीपीएस ट्रैकर अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिये, ताकि अभिभावकों और प्रशासन को बसों की निगरानी में सुविधा हो सके। साथ ही बसों की गति सीमा नियंत्रित रखने और किसी भी स्थिति में अधिक बच्चों को न बैठाने की बात कही गई।

सुरक्षा की दृष्टि से सभी चालकों और खलासियों का चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर डीटीओ कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी स्कूल बसों में 112 आपातकालीन हेल्पलाईन नंबर प्रमुखता से प्रदर्शित करने को भी कहा गया, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में शामिल विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करेंगे और स्कूली परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित और नियमानुकूल बनाएंगे।