प्लस टू विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों पर लगाये कई गंभीर आरोप

प्लस टू विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों पर लगाये कई गंभीर आरोप

बंशीधर न्यूज

गढ़वा: हमेशा ही अलग अलग कारनामों के कारण चर्चा में रहने वाला गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी फिर एक बार चर्चा में आ गया है।इस बार विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा डीईओ गढ़वा के पास स्पीड पोस्ट भेजकर प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप लगाया गया है।

जिसके बाद डीईओ कैसर रजा ने प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों से नामांकन, पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने में अधिक राशि की वसुली, विद्यार्थियों को मानसिक प्रताड़ना देने सहित अन्य आरोपों पर स्पष्टीकरण पुछा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 360 दिनांक 04/03/2025 के अनुसार विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से डीईओ को विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन साव, पीजीटी राम प्रसाद पाठक, मुकेश कुमार चतुर्वेदी व सहायक शिक्षक दुर्गेश दूबे के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कई साक्ष्य मुहैया कराया गया है।

पत्र के अनुसार पीजीटी फिजिक्स शिक्षक मुकेश कुमार चतुर्वेदी पर आरोप है कि विज्ञान संकाय में बच्चों का एडमिशन लेने में आनाकानी करते हैं ताकि विज्ञान संकाय में विद्यार्थी कम रहें, साथ ही विद्यार्थियों को भड़काते हैं कि विज्ञान बहुत ही कठिन विषय है, इसलिए कला संकाय में एडमिशन करा लो।इन पर विद्यालय अवधि में सोने का भी आरोप है। सहायक शिक्षक दुर्गेश दूबे पर आरोप है कि ये सिर्फ कार्यालय कक्ष में ही बैठे रहते हैं।

विद्यार्थियों द्वारा पढ़ाने का आग्रह करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।ये कभी भी समय पर विद्यालय नहीं आते हैं और सोते रहते हैं। प्रधानाध्यापक निरंजन साव पर विद्यालय विकास कोष, प्लस टू मद और वोकेशनल मद में अवैध तरीके से व्यय एवं गबन का आरोप है। डीईओ द्वारा पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।