सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संसद का चुनाव संपन्न

अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिये 110 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में सील
चुनाव में 615 भैया-बहनों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संसद का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव में अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिये 110 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में सील हो गई। चुनाव में कुल 615 भैया-बहनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 7 मई को परिणाम घोषित किया जायेगा। इसके पूर्व चुनाव का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने भारत माता, ॐ, मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्पार्चन कर किया।
प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बाल संसद के चुनाव के उद्देश्य को बताते हुये कहा कि प्रांतीय योजना अनुसार यह चुनाव हर सत्र में होता है। इससे भैया-बहनों में लोकतांत्रिक व्यवस्था, प्रतिस्पर्धा नेतृत्व, क्षमता एवं व्यवहार कुशलता की गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि चार वर्गों के लिये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, सेनापति, सहसेनापति पदों पर चयनित होने के लिये कुल 110 प्रत्याशी भैया-बहन मैदान में उतरे। तीन दिन प्रथम कालांश में अनुशासन पूर्वक प्रचार-प्रसार प्रत्याशी द्वारा किया गया।
चुनाव के लिये कुल चार बूथ बनाए गये थे। बूथ नंबर एक कार्यालय के बाहर- कन्या भारती (कक्षा 9-10 की बहनें) जिसमें पीठासीन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, मतदान कर्मी नीति कुमारी, सत्येंद्र प्रजापति, नन्दलाल पाण्डेय शामिल थे। जबकि बूथ नंबर दो द्वितीय तल - किशोर भारती (9-10 के भैया) जिसमें पीठासीन अधिकारी सुजीत कुमार दूबे, मतदान कर्मी सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, अशोक कुमार, बूथ नंबर तीन प्रथम तल-बाल भारती (कक्षा 6-8 भैया-बहन) जिसमें पीठासीन अधिकारी प्रसून कुमार, मतदान कर्मी रुपेश कुमार, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रियंबदा एवं बूथ नंबर चार-वंदना स्थल, शिशु भारती (1-5) भैया बहन जिसमें पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय, मतदान कर्मी तन्वी जोशी, आरती श्रीवास्तव, हिमांशु झा, विक्रम प्रसाद को नियुक्त किया गया था।
चुनाव में कुल 615 भैया-बहनों ने मतदान का प्रयोग किया। प्रत्येक मतदाता अंगुली में चिन्ह लगाकर अपने पसंद के उम्मीदवार को बैलेट पेपर द्वारा मतदान कर रहे थे। वोट देने के लिया भैया बहनों में उत्साह का माहौल था। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक द्वारा सभी बूथो का मॉनिटरिंग किया जा रहा था। 7 मई को मतदान का परिणाम घोषित किया जायेगा। उसके बाद चयनित बाल संसद के अधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सह दायित्वबोध कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।