स्कूली बच्चों को अग्निकांड से बचाव की दी गई जानकारी

बलराम शर्मा
मेराल: अग्निशमन विभाग गढ़वा द्वारा मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मेराल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाना तथा एसडी मेमोरियल स्कूल में मॉक ड्रिल कर बच्चों अग्निकांड की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी गई। यहां अग्निशमन अधिकारी मंटू सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में बचाव के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
वहीं आग का वर्गीकरण कर किस आग पर कौन सा अग्निशमन उपकरण का प्रयोग किया जाता है उसके बारे में बताया गया। इसके बाद स्कूल परिसर में कृत्रिम आग लगाकर छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरण चलने का प्रशिक्षण दिया गया।