ड्राईवर मजदूर महासंघ ने थाना प्रभारी से मिलकर समस्याओं से कराया अवगत

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : ऑल राईटस ड्राईवर मजदूर महासंघ के राज्य कमेटी सदस्य संजय बैठा के नेतृत्व में संघ के लोगों ने शनिवार को थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संघ के लोगों ने थाना प्रभारी को अंगवस्त्र, बुके एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया। महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात के दौरान थाना प्रभारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
सदस्यों ने थाना प्रभारी को बताया कि मजदूर महासंघ के गठन का मुख्य उद्देश्य सभी चालकों को सुरक्षा प्रदान करना है। थाना प्रभारी ने सभी चालक के वर्दी में रहने, सबके पास लाईसेंस होने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिस चालक के पास गाड़ी का कागज और लाईसेंस नहीं होगा वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। जिला मीडिया प्रभारी रेयाजुदिन अंसारी ने कहा कि सभी चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अगर किसी सदस्य के साथ दुर्घटना हो जाती है तो संगठन उन्हें सहायता प्रदान करेगा।
महासंघ के राज्य कमेटी सदस्य संजय बैठा ने कहा कि वर्दी में रहकर जो चालक नशे में गाड़ी चलाते समय पकड़े जायेंगे संगठन द्वारा तीन माह के लिये उनका लाईसेंस रदद कराने और कानूनी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर नंदन मेहता, जाकिर अंसारी, अयोध्या, संजय बैठा, मोजसम खान, मंगल चौधरी, सुरेश, प्रमोद विश्वकर्मा, सैफ अली, जाहिर अंसारी, शाहिद अंसारी, जैनेतुल्लाह खान सहित बड़ी संख्या में ड्राईवर संघ के सदस्य उपस्थित थे।