मंत्रीगण के साथ विधायक कल्पना सोरेन ने श्री बंशीधर नगर में मंईयां सम्मान यात्रा का किया श्रीगणेश

श्री बंशीधर नगर : झारखंड सरकार की ओर से यहां गोसाईबाग के मैदान में मंईयां सम्मान यात्रा का श्रीगणेश किया गया। यात्रा का शुभारंभ सूबे के महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी, पीएचईडी मिथिलेश कुमार ठाकुर, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, गांडेय विधायक व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन एवं पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
तत्पश्चात जिले के डीसी शेखर जमुआर ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान झामुमो नेताओं ने अतिथियों को बड़ा माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया। इसके पूर्व झामुमो नेताओं ने हैलीपैड पर भी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।