आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज से लगेगा शिविर

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज से लगेगा शिविर

डीसी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सिलसिला फिर से प्रारंभ होने जा रहा है। जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाने को लेकर जिलास्तर से तैयारी पूरी कर दी गयी है। किस तिथि को कहां शिविर का आयोजन होगा इसकी रूप रेखा भी तैयार कर ली गयी है।

वहीं सभी प्रखंडों के लिये वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। इसी के निमित्त डीसी शेखर जमुआर ने समाहरणालय सभागार में एसपी दीपक कुमार पाण्डेय, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा सहित जिले के वरिय पदाधिकारियों तथा ऑनलाईन मोड के माध्यम से बीडीओ, सीओ के साथ बैठक कर आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों से अवगत होते हुये संबंधित अधिकारियों को इसके सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

डीसी ने सभी बीडीओ, सीओ से कहा कि 30 अगस्त से लगने वाले शिविर में कोई भी बेनेफिशियरी सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं से वंचित न होने पाये यह सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि किसी प्रखंड में कर्मी की आवश्यकता महसूस करते हुये उसको जल्द से जल्द पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि शिविर में आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे।

इसमें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य को लेकर फोकस किया जायेगा। सभी योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मी शिविर में उपस्थित रहेंगे।

इन प्रखण्डों में लगेगा शिविर

30 अगस्त को धुरकी के रक्सी, खरौंधी के कुपा, कांडी के कांडी, मझिआंव के पुरहे, मेराल के तिसरटेटुका, चिनियां के बरवाडीह, भवनाथपुर के मकरी, रंका के चुटिया, रमकंडा के उदयपुर, रमना के बहियार कला, डंडई के सोनेहारा, डंडा के डण्डा, नगर ऊंटारी के भोजपुर तथा गढ़वा के बीरबंधा पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।