जवाहर नवोदय व ज्ञान निकेतन र्क्वाटर फाईनल में

जवाहर नवोदय व ज्ञान निकेतन र्क्वाटर फाईनल में

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में गोविंद हाईस्कूल के मैदान में खेले जा रहे 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 18 वें दिन खेले गये मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने साउथ प्वाइंट को 37 एवं दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से संत पॉल को हराकर र्क्वाटर फाईनल में प्रेवश किया।

जवाहर नवोदय विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट खोकर 126 रन बनाये। जबाबी पारी खेलने उतरी साउथ प्वाइंट की टीम 90 रन पर ही सिमट गई। दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन बेलचम्पा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये संत पॉल ऐकेडमी के गेंदबाजी के सामने 57 रन पर ही सिमट गई। शिवम और प्रतीक ने तीन तीन व उत्कर्ष ने दो विकेट झटके। जबाबी पारी खेलने उतरी संत पॉल एकेडमी की टीम 56 रन पर ही सिमट गई।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जवाहर नवोदय के अभिषेक और संत पॉल के प्रतीक को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने प्रदान किया। मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, अभय दुबे, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, धीरज दुबे, आकाश, प्रिंस खान, आलोक गुप्ता, मनोज तिवारी, गोलु दास सहित कई अन्य उपस्थित थे।