कई पंचायत सचिव निलंबित, आवास योजना समन्वयक को हटाया गया

कई पंचायत सचिव निलंबित, आवास योजना समन्वयक को हटाया गया

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : सरकारी योजनाओं में अनियमितता और कार्यों में लापरवाही को लेकर डीसी दिनेश कुमार यादव ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के रमना, रमकंडा, बड़गड़ और कांडी प्रखंडों में कार्यरत कई पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कांडी के आवास योजना समन्वयक अजीत कुमार मेहता को कार्यमुक्त कर दिया गया है। मो हुसैन अंसारी, तत्कालीन पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत हरादाग कला (प्रखंड रमना) पर आरोप है कि उन्होंने मनरेगा योजना में चार लाख रुपये की अवैध वसूली की तथा अबुआ आवास योजना में अयोग्य लाभुकों को लाभ पहुंचाया।

जांच के बाद उन्हें स्पष्टीकरण के लिये कहा गया, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय प्रखंड खरौंधी निर्धारित किया गया है। अन्य निलंबित पंचायत सचिव में सुदर्शन राम पंचायत सचिव, मझिगावां, मुख्यालय रमकंडा, मुकेश कुमार मेहता पूर्व पंचायत सचिव, मझिगावां/शिवपुर, मुख्यालय बड़गड़, संजीव कुमार ठाकुर पंचायत सचिव, शिवपुर, मुख्यालय रमना शामिल हैं। डीसी ने बताया कि इन सभी से प्राप्त स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाये जाने के बाद तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई है।

सभी के विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने के निर्देश संबंधित बीडीओ को दिये गये हैं। ताकि आगे की विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा सके। साथ ही कांडी प्रखंड के आवास योजना समन्वयक अजीत कुमार मेहता को भी मझिगावां, गाड़ाखुर्द और शिवपुर पंचायतों में आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर कार्यमुक्त कर दिया गया है।

उनके द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण भी अस्वीकार्य पाया गया। डीसी श्री यादव ने कहा कि योजनाओं में अनियमितता, कार्य में लापरवाही या गलत कार्यशैली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो भी दोषी होंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जायेगी।