आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में लिये गये कई निर्णय

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी-सह-अध्यक्ष आत्मा गढ़वा दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आत्मा शासकीय निकाय की अहम बैठक की गई। बैठक में वर्ष 2025-26 की वार्षिक कृषि योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे नेश्नल फूड न्यूट्रिशियन सिक्योरिटी मिशन, टार्गेटिंग राईस फेलो एरिया आदि के अंतर्गत किसानों के लिये प्रशिक्षण, अनुदान, परिभ्रमण और प्रोत्साहन से जुड़े फैसले लिये गये।
डीसी ने बताया कि एफपीओ से जुड़े 25 कृषकों को देश के किसी कृषि विश्वविद्यालय या संस्थान में राज्य से बाहर प्रशिक्षण दिलाये जाने, राज्य के अंदर भी 25 एफपीओ कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण प्रदान कराने, अंतरराज्यीय परिभ्रमण कार्यक्रमों में भी कृषकों को शामिल किया जायेगा, जिसे स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से भी संचालित करने, प्रगतिशील कृषक समूहों को 25 हजार रूपये तक का रिवॉल्विंग फंड प्रदान करने, जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
महिला स्वयं सहायता समूहों को (जो बकरीपालन, मुर्गीपालन, सुकरपालन आदि में सक्रिय हैं) प्रति यूनिट 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। साथ ही किसानों की सफलता की कहानियों का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के रिक्त पदों पर बहाली का निर्णय लिया गया, ताकि आधुनिक तकनीकों को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सके।
बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, और आत्मा निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित थे।