एमजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

एमजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

स्टाफ और कामगारों को किया जागरूक

145 कामगारों का किया गया स्वास्थ्य जांच, 60 लोगों ने किया रक्तदान

बलराम शर्मा

मेराल: भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत एनएच 75 फोरलेन सड़क निर्माण कार्य करा रही एमजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकलवानी स्थित कैंप में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 145 कामगारों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा 60 लोगों ने एक एक यूनिट रक्तदान किया। स्वास्थ्य कैंप में बड़ी संख्या में उपस्थित कामगारों तथा स्थानीय लोगों को चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कई सुझाव दिए।

स्वास्थ्य शिविर में सीएचसी मेराल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार, रूपदेव सिंह, प्रदीप कुमार पासवान, निरुपमा चौधरी, सोनी कुमारी, तनीप राज, नूतन कुमारी, रेखा कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर एमजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अमित कुमार गौरव, प्रवेश पचौरी, रविकांत, योगेश दलाल, उमेश पांडे, विनोद चौहान सहित कई लोग थे।