स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए दिया सहयोग

बलराम शर्मा

मेराल: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को संगबरिया हॉस्पिटल चौक पर लक्ष्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 3.5 किलोमीटर के लक्ष्य दौड़ प्रतियोगिता में 90 युवाओं ने भाग लिया।

सफल प्रतिभागियों को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि और गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के जिला सचिव गुड्डू सिंह, खेल प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ अनिल साह, झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान रंजन मिश्रा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद, मुखिया संजय राम, मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोरखनाथ साह, डॉ लालबहादुर साह आयोजन समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। 

प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कांडी थाना क्षेत्र के अख्तर अंसारी को 5100 रुपए नकद के साथ मेडल एवं शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया वहीं द्वितीय विजेता गढ़वा के अमित कुमार को 2100 रुपए नकद के साथ शिल्ड और मेडल तथा तीसरा विजेता अमहर विशुनपुरा के नेपाल कुमार को 1100 रुपए नकद के साथ शिल्ड और मेडल प्रदान किया गया। वही अन्य प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुड्डू सिंह ने कहा की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव में दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन से जहां युवाओं में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होगी वहीं गांव के प्रतिभावान युवकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की तथा मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा उपलब्ध कराए गए 21 हजार रुपए सहयोग के रूप में प्रदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सचिव विपीन कुमार साव, कोषाध्यक्ष लवकुश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर चंदेश्वर कुमार, शिवपूजन कुमार, सूरज गुप्ता, राजू कुमार रंजन, विकास कुमार गुप्ता, धीरज सिंह, वशिष्ठ विश्वकर्मा, शंभू प्रसाद, वीरेंद्र साह, लक्ष्मण प्रसाद, रमेश बैठा,सुनील सिंह, अरुण कुमार रवि, ऋषिकेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग थे।