नमाजियों से पति के कैंसर होने का बहाना बनाकर मदद मांगने वाली महिला निकली जालसाज

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय स्थित नूरी मस्जिद में गत शुक्रवार को जुम्मे के नमाज के बाद नमाजियों से हासनदाग गांव की महिला बताकर अपने पति के असाध्य बिमारी में आर्थिक सहायता मांगने वाली महिला जालसाज बताई जा रही है।
नमाजियों द्वारा कैंसर पीड़ित के सहायता के लिए आर्थिक सहयोग देने का खबर छपने के बाद सोमवार को हासनदाग के मुखिया पति हरेंद्र चौधरी, बीडीसी नंदू चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने गांव में बैठक कर बताया कि अखबार में छपी खबर पढ़ने एवं पीड़ित महिला का चेहरा देखने के बाद देखा गया कि यह महिला यहां की नहीं है।
लोगों ने बताया कि इस नाम का इस गांव में कोई महिला नहीं है। यह महिला हासनदाग गांव का नाम बेचकर पैसे की ठगी करने वाली एक जालसाज महिला है। लोगों ने कहा ऐसे जालसाजी करने वाली महिला से सावधान रहने की जरूरत है।
मौके पर नंदू चौधरी, प्रणय चौबे, अनिल चौधरी, संतोष चौधरी, छठन चौधरी, कौसर अंसारी, महबूब अंसारी, राजबली चौधरी, बिरांची चौधरी, नागेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।