कांडी के बाद भवनाथपुर में भी चमगादड़ों के मरने का सिलसिला जारी

भवनाथपुर में भी भीषण गर्मी से प्रतिदिन मर रहे हैं काफी संख्या में चमगादड़
बिमलेश कुमार
भवनाथपुर : गढ़वा जिले के कांडी के बाद भवनाथपुर प्रखंड में भी सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई है। थाना परिसर में स्थित विशाल पीपल के पेड़ में रह रहे सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पिछले दो दशकों से थाना परिसर स्थित विशाल पीपल के पेड़ पर चमगादड़ अपना डेरा जमाये हुये हैं। रात होते ही सभी अपने भोजन की तलाश में निकल पड़ते हैं और सुबह में पेड़ की टहनियों पर लटकते रहते हैं।
एक चमगादड़ का वजन लगभग एक से डेढ़ किलो का हो गया है। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी ने मानव के साथ साथ पशु एवं पक्षियों का बुरा हाल कर दिया है। यहां पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन चमगादड़ मर रहे हैं। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृत चमगादड़ों को गढ़ा खोदवाकर मिट्टी भरवा देते हैं। ताकि कोई संक्रमण ना हो। उन्होंने कहा की प्रतिदिन काफी संख्या में चमगादड़ मर रहें हैं।
उधर प्रभारी पशु चिकित्सक सत्यनारायण प्रसाद सिंह एवं रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण चमगादड़ की मौत हो रही है। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह कांडी के सुंडीपुर में भी बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत हो चुकी है। इस मामले में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौत की जांच की थी।